मुनिश्री विनम्रसागर पहुंचे गौरझामर भक्तो ने की भव्य आगवानी

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । समाधिस्थ आचार्यश्री विद्यासागर जी के परम प्रभावक शिष्य पूज्य मुनिश्री विनम्रसागर जी ससंघ भाग्योदय में विराजमान थे तदोपरान्त तीन दिन का बिहार करके आज नगर गौरझामर पहुंचे जिनकी गौरझामर मे सकल दिगम्वर जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की गई मुनिश्री बड़ा जैन मंदिर पहुंचे जहां अतिशयकारी श्री पार्श्वनाथ भगवान के दर्शन उपरांत टीन शेड प्रांगण पहुंचे जहां पर मुनिश्री ने सभी भक्तों के लिए अपने पावन मुखारविंद से वाणी प्रसून की सुगन्ध बिखेरी मुनि श्री ने आचार्यश्री की समाधि के तेरह दिन पूर्ण होने के उपरांत शांतिविधान का सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को महत्व बतलाया सुबह से इसी स्थान में शांतिविधान प्रारंभ होना है कहीं यह बात मुनिश्री भाग्योदय सागर से बिहार करते हुए सुरखी से आज सुबह बरकोटी में आहारचर्या पूर्ण कर विहार करके पहुंचे तकरीबन 4 बजे गौरझामर मे भक्तों की काफी ज्यादा संख्या थी उनकी अगवानी की।