यात्री बस और ट्रैक्टर की सीधे टक्कर, बस पलटी, 6 यात्री घायल की सीधी टक्कर, बस पलटी, 6 यात्री घायल

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईखेडा । स्टेट हाइवे 44 साईखेडा झिकोली रोड पर सिलवानी से गाडरवारा आ रही यात्री बस क्रमांक एमपी 15 पी ए 0172 की सामने आ रहे टेक्ट्रर से आमने सामने सीधी भिंडित हो गई जिससे बस अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई । बस में 30-35 यात्री सवार थे जिनमें 6 यात्रियों में एक पुरुष दो महिलाएं तीन बच्चे घायल हो गये जिन्हें एम्बुलेंस ने उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया । एक यात्री जो किशोर गौड सुल्तानपुर से अपने रिश्तेदार मुनीम गौड के यहां साईखेडा रसोई कार्यक्रम आ रहा था जिसके सिर पर गंभीर चोट आई है । और बाकी दो महिलाएं और तीन बच्चे मामूली चोट आई जिन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया । घटना देखकर ऐसा लग रहा समाने खड़े वाहन पीछे से टेक्ट्रर चालक बस को बिना देखे रोड पर आ गया और तेज गति से आ रही बस ने सीधे टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर पलट गई। से आमने सामने सीधे भिंड़ित हो गई जिससे बस अनियंत्रित खेत में पलट गई। बस में 30-35 यात्री सवार थे जिनमें 6 यात्री थे, जिनमें एक पुरुष, दो महिलाएं, तीन बच्चे घायल हो गए जिनकी मौत हो गई, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती। एक यात्री जो किशोर गौडपुर सुल्तान से अपने रिश्ते मुनीम गौड के यहां साइडा रसोई कार्यक्रम में आ रहा था जिसके सिर पर गंभीर चोट आई है। और बाकी दो महिलाओं और तीन बच्चों को मामूली चोटें आई हैं जिनके इलाज के बाद जांच की गई। पुलिस ने जंगल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया। घटना देखकर ऐसा लग रहा समाने वाहन के पीछे से टेक्टर ड्राइवर बस को बिना देखे सड़क पर आ गया और गति से आ रही बस ने सीधी टक्कर मार दी और अनियंत्रित पलट गई।

