यादव समाज की बैठक संपन्न, 18 अप्रैल 2024 को सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन

सिलवानी । बुधवार 6 मार्च 2024 को यादव समाज की बैठक काठिया मंदिर परिसर में आयोजित की गई जिसमें सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन करने के लिए सर्व सम्मति से सहमति बनी इस वर्ष 18 अप्रैल 2024 को सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। कार्यक्रम संचालन के लिए नवीन समिति का गठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से राजेश यादव कॉलोनी को अध्यक्ष चुना गया महेंद्र यादव सिंहपुरी को उपाध्यक्ष, नीरज यादव को कोषाध्यक्ष एवं चंदन यादव को सचिव चुना गया। उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओ ने चुने गए सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग करने के लिए सभी सामाजिक बंधुओ से आग्रह किया। जिसका प्रचार प्रसार बढ़-चढ़कर किया जाए एवं अधिक से अधिक जोड़े विवाह सम्मेलन में सम्मिलित किए जाएं । बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी रमेश यादव (RI) सुंदरलाल यादव (मुन्ना भैया) नारायणसिंह यादव, तुलसीराम यादव, राजेश यादव, जसवंत यादव, दिनेश यादव, शेर सिंह यादव, मुन्नालाल यादव कालोनी, माखन यादव, सौदान यादव, विजय यादव, आनंद यादव, हीरालाल यादव, मनीष यादव, रमेश यादव, अजमेर यादव, महेंद्र यादव, चंदन यादव, नीरज यादव, रामस्वरूप यादव आदि सामाजिक सदस्य उपस्थित रहे।