राजनैतिक दल के प्रत्याशी का प्रचार प्रसार करने पर शिक्षक को किया निलंबित

शासकीय हाई स्कूल बंधा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक जितेंद्र सिंह पर कार्यवाही
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
हटा, दमोह। सहायक रिटर्निग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र 57 हटा एवं एमसीएमसी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने विकासखंड हटा के शासकीय हाई स्कूल बंधा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक जितेंद्र सिंह लोधी को एक राजनैतिक दल के प्रत्याशी का प्रचार प्रसार अपने सोशल मीडिया अकाउंट तथा अन्य माध्यमों से करने के आरोप में मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 नियम 5 का उल्लंघन तथा अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है निलंबन अवधि में जितेन्द्र सिंह लोधी का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दमोह निर्धारित किया गया है निलंबन अवधि में इनको नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी ।