राजस्व अधिकारियों ने किया 28 गांव की फसलों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । गत दिवस क्षेत्र में गरज- चमक के साथ तेज बारिश होने से कुछ स्थानों पर फसलों को आंशिक क्षति होने की खबर मिलने पर आज एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार एसआर देशमुख एवं नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी ने पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों के साथ ऐसे प्रभावित 28 गांव खजुरिया गुसाई, कैसलोन, देवलापुर मुंजप्ता,नई गढ़िया, गोपई, चाँदोड़ा, पन्दरभटा, खामखेड़ा, चरगवां, गोरखी, सुनवाह, टेकापार ताल्लुका, नारायणपुर, जमुनिया ताल्लुका, झवरा, गुंदरई इत्यादि क्षेत्र में पहुंचकर आंशिक रूप से प्रभावित 178 हेक्टेयर भूमि का स्थल निरीक्षण किए जाने पर पाया कि इक्का-दुक्का किसानों की गेहूं, चना एवं मसूर की फसल तेज हवा- पानी के कारण आड़ी हो गई है लेकिन अधिक हानि नहीं हुई है। मात्र 20% हानि होने का अनुमान है। जिनका सर्वे कराया जा रहा है ।
इसके अतिरिक्त खैरी एवं लखनपुर गांव में चना बराबर ओले गिरने की खबर मिलने पर वहां निरीक्षण किए जाने पर पाया कि किसी प्रकार की कोई जन एवं धन हानि नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त चना एवं मसूर की जो फसल कट कर रखी हुई थी, उसका भी निरीक्षण किए जाने पर पाया कि पानी में वह भीगी तो है लेकिन नुकसान नहीं हो पाया है ।
तहसीलदार एसआर देशमुख ने बताया कि 28 गांव में इक्का दुक्का किसानों को 178 हेक्टेयर भूमि में बुवाई गई गेहूं, चना, मसूर की फसल को आंशिक रूप से नुकसान होना पाया गया है। जिसका सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति की व्यवस्था कराई जाएगी।