मध्य प्रदेशराजनीति

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्ति को लेकर सुल्तानगंज ब्लॉक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । तहसील की सुल्तानगंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंप कर सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने की मांग की है।
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी को एक अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के विरोध में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुल्तानगंज के अध्यक्ष नत्थू सिंह एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन उपरांत महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान केंद्र सरकार को तानाशाह बताते हुए उसके खिलाफ नारेबाजी की।
वक्ताओं ने कहा कि अपनी कुर्सी हिलती देख सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। राहुल गांधी को सजा देने में जितनी जल्दी की गई इससे ज्यादा तेजी के साथ उनकी सदस्यस्ता समाप्त कर दी गई। ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने पार्टी का कद काफी बढ़ा दिया है। आवाज दबाने के लिए राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। उनकी सदस्यता बहाल नहीं की जाती तब तक कांग्रेस का आंदोलन चलता रहेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र सिंह तोमर, नत्थू सिंह, कंछेदी लाल शर्मा, मुन्ना राजा, महेंद्र सिंह, बैजनाथ सिंह एडवोकेट, विजय सिंह घोसी सहित अनेक लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button