मध्य प्रदेश

रोजगार सहायक हड़ताल पर जनसेवा मित्र भरवा रहे लाडली बहना फार्म

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फॉर्म एवं ईकेवाईसी ग्राम पंचायतों में कराई जा रही हैं। इस योजना में नव युक्त मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र ग्राम ग्राम पहुंचकर महिलाओं को जानकारी दे रहे हैं साथ ही वह ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भर रहे है इसी प्रकार ग्राम पंचायत कुंडा में जनसेवा मित्र कृष्णा दांगी द्वारा कुंडा पंचायत के समस्त ग्रामों में कैंप के माध्यम से महिलाओं के आवेदन भरे गए साथ ही केवाईसी भी की गई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया । जहां मध्यप्रदेश में रोजगार सहायक सचिव हड़ताल पर हैं तो जनसेवा मित्रों ने अब लाडली बहना योजना में फॉर्म भरने का मोर्चा संभाल लिया है जनसेवा मित्रों द्वारा हर दिन अनेक गांव में कैंप के द्वारा फॉर्म भरे जा रहे हैं कृष्णा दांगी ने बताया कि जितना सहयोग जनसेवा मित्र एवं बड़े अधिकारियों का है उतना ही सहयोग मीडिया कर्मियों का भी है क्योंकि वह समाचार पत्रों एवं टीवी के माध्यम से लाभार्थियों तक सूचना पहुंचा रहे हैं साथ ही उन्होंने मीडिया कर्मियों को धन्यवाद कहा।

Related Articles

Back to top button