लायंस क्लब लायंस एनजीओ संस्था लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया की खुली पोल

समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया की मेहनत रंग ला रही है
परासिया । जिले के सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया जो कि जिला छिंदवाड़ा में निरंतर 13 वर्षों से मानव सेवा, गौ सेवा, बेटी बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में उत्कर्ष कार्यों क़ो कर रहे है। रिंकू रितेश चौरसिया समाज सेवा के साथ-साथ समाज में हो रहे है अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ भी समय-समय पर अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं। विगत 6 जनवरी 2024 से ईनके द्वारा शासन हित में लायंस क्लब लायंस एनजीओ संस्था लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर स्टेशन रोड परासिया के द्वारा शासन से फर्जी बिल लगाकर के करोड़ों रुपए उगाही का मामला उठाया हुआ है। समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने समस्त विभागों में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत आरटीआई लगा करके समस्त सत्यापित प्रमाणित दस्तावेजों को हासिल किया हुआ है.. जिसके आधार पर लायंस नेत्र चिकित्सालय पर आरोप लगाए जा रहे हैं।
40 पलंग की मान्यता प्राप्त ये अस्पताल में वर्ष 2022/23 में केवल एक वर्ष में 9041 मोतियाबिंद के ऑपरेशन करना…अर्थात शासन से 9041×2000= 1,80,82,000 (एक करोड़ अस्सी लाख व्यासी हजार) रुपए पाने के लिए बिल वाउचर लगाना,जिसमे 4891 केशो का शासन द्वारा संस्था को 97,82,000 का भुगतान किया जा चुका है..
शासन को पूर्ण संदेह हुआ कि संस्था फर्जी काम कर सरकार को चुना लगा रही है,, क्योंकि 1 वर्ष में 365 दिनों में शासकीय अवकाशों को काटने के उपरांत केवल 240 दिन लगभग की समय कार्य अवधि मानी जाती है। उस हिसाब से प्रतिदिन के 37.67 ऑपरेशन करना जो की गाइडलाइन के मुताबिक सरासर गलत एवं अवैध है।
विभाग को संदेह होने के उपरांत जांच हेतु 4150 वाउचर का पेमेंट रोका गया विभागीय जांच द्वारा 4150 वाउचरों के सत्यापन जांच में 397 सत्य एवं 3753 फर्जी बिल वाउचर पाए गए है।
समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया का कहना कार्यवाही हर हाल में होना चाहिए.. इनके द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री, ED प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली , मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, म.प्र. स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव मध्य प्रदेश सरकार, मिशन संचालक भोपाल, EOW आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल, लोकायुक्त जबलपुर , पुलिस महानिदेशक भोपाल , जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा , पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा सभी को अपनी लिखित शिकायत समस्त सत्यापित प्रमाणित दस्तावेजों संग स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित किया गया।जिसमें समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया के निम्न लिखित आरोप लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया पर लगाए गए है।
लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया द्वारा फर्जी बिल वाउचर लगाकर शासन को चुना लगाना, पिंकेश पटोरीया जो कि डॉक्टर नहीं अपने नाम के आगे डॉक्टर लिख शासन को फर्जी अनुबंध भर के देना, वर्ष 2020 एवं वर्ष 2021 की कोरोना गाइडलाइन को तोड़ते हुए लॉकडाउन नियम को तोड़ते हुए संस्था द्वारा 7252 ऑपरेशनों को कर शासन से 1,45,04,000 रूपये लेना … राष्ट्रीय अंधत्व मिशन भारत गाइडलाइन के मुताबिक एक नेत्र सर्जन 1 दिन में केवल 25 मोतियाबिंद ऑपरेशन कर सकता है MIS पोर्टल पर दर्ज ईनके एक नेत्र सर्जन द्वारा प्रतिदिन के 50 से 90 ऑपरेशन करना, 40 पलंग की मान्यता प्राप्त अस्पताल में प्रतिदिन के 37 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के बाद दूसरे दिन के मोतियाबिंद ऑपरेशन के 37 मरीजों को कहां लेटाया जाता था…. मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करना, बैतूल, नरसिंहपुर, बालाघाट जिन जिलों में MOU नहीं उन जिलों मैं जाकर शिविर लगाकर के उस जिले के मरीजों को परासिया लाकर मोतियाबिंद ऑपरेशन करना, मोतियाबिंद ऑपरेशन पर मरीज को बहला फुसलाकर मरीजों से लेंस के नाम पर 10,000 से लेकर लाख रुपए तक की अवैध वसूली करना, नेत्र रोगियों की दवा स्वयं की दुकान से बेचना और बाजार से दो गुना चार गुना ज्यादा मूल्य पर बेचना, चान्दामेटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं जन भागीदारी योजना के अंतर्गत 6 लाख रुपए की नेत्र जांच खरीदी गई मशीन निकाल के अपने निजी अस्पताल में लगाने एवं उससे व्यवसाय करना, इलाज के नाम पर निर्धन अजय खंडारे बडकुई निवासी की दाई आंख खराब करना …उपरोक्त संदर्भित संपूर्ण विषयों के अंतर्गत विगत 5 वर्ष के संपूर्ण किए हुए ऑपरेशनों की बारीकी से जांच करवाई जावे.. क्योंकि जब 4150 ऑपरेशन में 397 सत्य एवं 3753 फर्जी पाए गए हैं तो विगत 5 वर्ष के 16000 केस में कितने फर्जी होंगे।