लोकसभा आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही प्रारंभ

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। रायसेन जिले के बेगमगंज में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार एसआर देशमुख, एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव टीआई संतोष सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी, सीएमओ कृष्णकांत शर्मा वाहनों के काफिले के साथ निकले और प्रमुख स्थानों पर लोगों से चर्चा कर आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी । वहीं नगर पालिका के सफाई कर्मचारी ने तत्काल संपत्ति विरूपण की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए शासकीय संपत्ति पर से राजनीतिक दलों के होर्डिंग बैनर झंडे पोस्ट आदि हटाना शुरू किया तथा शासन की योजनाओं के दीवार लेखन को पोता गया तथा शिलान्यास के पत्थरों की इबारत को कागज चिपका कर छुपाया गया।
उसके बाद अधिकारियों का काफिला पुलिस बल के साथ पूरे शहर का ग्रस्त करने निकल गया सायरन बजाती हुई गाड़ियों को देखकर राजनीतिक दलों के लोगों को समझते देर नहीं लगी कि आचार संहिता लागू हो गई है। वही आमजन अचानक सायरन बजाती गाड़ियों को देखकर चौकन्ना हो गया कि कोई घटना हो गई है तथा एक दूसरे से पूछते नजर आए कि मामला क्या है जब लोगों को पता चला कि आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए अधिकारी वर्ग शहर का जायजा ले रहे हैं और लोगों को प्रेरित कर रहे हैं तब माजरा समझ में आते ही लोगों ने राहत की सांस ली।