लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में निकला फ्लैग मार्च

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा किये जाने के फलस्वरूप लागू आदर्श आचरण संहिता को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार शाम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न मार्गाे में फ्लैग मार्च निकला। कानून व्यवस्था और संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही के नजरिये से निकाला गया। फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मार्गाे मिशन चौक, शेर चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर और झंडा बाजार, सराफा होते हुए सुभाष चौक मेंन रोड से रेलवे स्टेशन पहुंचा। इसके बाद फ्लैग का काफ़िला रेलवे स्टेशन, बरही रोड गुरुद्वारा होते हुए पुलिस चौकी खिरहनी फाटक पहुंचा। खिरहनी फाटक की बस्ती और मोहल्ला में कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक रंजन की अगुवाई में पैदल फ्लैग मार्च निकला। खिरहनी फाटक से, गर्ग चौराहा, घंटाघर होते हुए सराफा की गलियों से होते हुए सुभाष चौक और फिर अहिंसा तिराहा, कोतवाली थाना होते हुए वापस फ्लैग मार्च मिशन चौक पहुंचा।