पर्यावरणमध्य प्रदेश
वन अमले को फायर ब्लोअर मशीन से जंगल की आग बुझाने का दिया गया प्रशिक्षण

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । पन्ना टाइगर रिजर्व के किशनगढ़ वनपरिक्षेत्र में वन अमले को फायर ब्लोअर मशीन की मदद से जंगलो में लगने वाली आग के नियंत्रण, आग बुझाने के तरीके, फायर लाइन जलाने आदि का प्रशिक्षण दिया गया। वनपरिक्षेत्र अधिकारी अरविंद केन ने वन अमले को जंगलो में ले जाकर फायर ब्लोवर मशीन चलाने के तरीके बताते हुए जंगलो मे लगने वाली आग को जल्द नियंत्रण करने के तरीके सिखाए और अमले को बताया कि वनों में आग लगने के बाद आग को जंगल मे फैलने से कैसे रोकें तथा तेज हवा चलने की स्थिति में आग पर कैसे नियंत्रण करें। इसके साथ ही अन्य जानकारियां दी गई।