विधायक एवं जिला ग्रामीण अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ युवा चौपाल कार्यक्रम

रिपोर्टर : ओमप्रकाश साहू
मझौली । भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जबलपुर ग्रामीण द्वारा पाटन विधानसभा के पूरा एवं पूर्व मंडल में युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक अजय विश्नोई एवं जिला अध्यक्ष द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया साथ ही युवाओं को आगे बढ़ने विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण एवं अन्य माध्यम से रोजगार के अवसर कैसे प्राप्त हो इसके विषय में बताया गया
जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल ने बताया प्रत्येक ग्राम पंचायत बूथ स्तर पर युवा मोर्चा के साथी जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को दिलाएंगे एवं आगामी चुनाव में युवा मोर्चा की अहम भूमिका होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री कुलदीप सिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य राजेश ठाकुर, जनपद अध्यक्ष दिनेश चौरसिया, मंडल अध्यक्ष ब्रजेश पटेल, नरेंद्र पटेल, अजय पटेल, शुभम पटेल, जिला पदाधिकारी मनीष मोती, श्रीपाल, पलाश दुबे, अंचल साहू, पंकज तिवारी, सत्येंद्र राजपूत, अंकित जैन, मोटू यादव, जतिन उपाध्याय आदि लोग उपस्थित हुए।