मध्य प्रदेश

वीरांगना अवंती बाई का 166 वां बलिदान दिवस मनाया, विशाल बाइक रैली में सम्मिलित हुए मंत्री लोधी

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
नोहटा । 1857 की प्रथम क्रांति में अपना अहम योगदान देने वाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई को याद किया गया। समस्त जिला लोधी क्षत्रिय समाज दमोह के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नोहटा के तहसील परिसर में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना अवंती बाई का 166 व बलिदान दिवस मनाया गया। जिसमें प्रथम बाईक रैली मां शारदा मंदिर पतलोनी से परासई, अर्थखेड़ा बिजोरा, खमरिया, अभाना होते हुए एवं दूसरी रैली श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर सिमरी से प्रारंभ होकर डूमर 17 मील चौराहे होकर बिजौरा अभाना, तीसरी बाइक रैली दमोह अभाना से नोहटा के उप तहसील ग्राउंड में समापन हुई. इसके बाद मंचीय कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।
जिसमें सर्वप्रथम तहसील परिसर के प्रवेश द्वार पर रणभूमि में घोड़े पर सवार होकर तलवारबाजी करती हुई रानी अवंती बाई की स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद समस्त लोधी समाज के पदाधिकारी द्वारा रानी अवंती बाई के जोहर, साहस, बीरता और पराक्रम के विषय से जुड़ी हुई बातें मंच के माध्यम से व्यक्त करते हुए उनके आचरण को अपने जीवन में ग्रहण करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। बाइक रैली में सम्मिलित हुए धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) बाइक चलाकर यात्रा में उपस्थित रहे।
लोधी समाज के जिला अध्यक्ष हाकमसिंह लोधी ने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें शिक्षा से समाज में सुधार आता है, शिक्षा का एक बड़ा उदाहरण है भावसिंह लोधी जी का परिवार उनके बड़े बेटे धर्मेन्द्र सिंह लोधी मंत्री हैं, मंझले बेटे नितेंद्र सिंह साफ्टवेयर इंजीनियर हैं और छोटे बेटे अमेरिका में साफ्टवेयर इंजीनियर रहे 15 बर्ष तक यह सब शिक्षित और नशामुक्त परिवार है और देश विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी बोले कि देश की महान् वीरांगना रानी बाई लोधी जी ने राष्ट्र हित के लिए अपने प्राण निछावर किये है रानी का युद्ध जब वांटिगटन से हुआ, तब रानी के बार से घोड़ा तो मर गया लेकिन वांटिगटन बच गया और उसने रानी के दोनों पैर पकड़ कर माफी मांगी यह जानते हुए भी रानी ने माफ कर दिया कि इसको छोड़ने खतरे से खाली नहीं है और मात्र 26 वर्ष की आयु में रानी वीरगति को प्राप्त हुई थी। इसीलिए अगर नशा करना है तो देशभक्ति का नशा करो जिससे देश समाज और राष्ट्र हित में योगदान रहे।

Related Articles

Back to top button