मध्य प्रदेश
शराब दुकान का विरोध में महिलाएं बैठी मुख्य सड़क पर

सिलवानी । शुक्रवार को सिलवानी तहसील के ग्राम साईंखेड़ा में शराब दुकान का विरोध में महिलाएं राजमार्ग 15 सागर बरेली मुख्य सड़क पर धरने पर बैठ गई। सड़क के दोनो लगी वाहनों की कतार।
मौके पर नहीं पहुंचा प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी।
महिलाओं का कहना जब तक शराब दुकान नहीं हटेगी तब तक इसी तरह बैठे रहेंगे सड़क पर
रायसेन की सिलवानी थाना क्षेत्र के साईंखेड़ा गांव का पूरा मामला