मध्य प्रदेश

शादी के कार्ड देने गए पिता- पुत्र की सड़क हादसे में मौत

रिपोर्टर : बलवीर सिंह रघुवंशी
विदिशा । जिले की सिरोंज तहसील के ग्राम मुगलसराय में राजकिशन दांगी के घर 6 मार्च को बेटी का विवाह था। शादी की तैयारियां जोरों से चल रहीं थीं। पिता राजकिशन दांगी के साथ ही पूरा परिवार तैयारियों में जुटा था। बुधवार को राजकिशन दांगी अपने पुत्र यश दांगी के साथ बेटी के विवाह का आमंत्रण पत्र बांटने क्षेत्र में गए हुए थे। लेकिन शाम को घर लौटते समय सूरनताल की घाटी पर मिनी ट्रक और बाइक सवार पिता-पुत्र की जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। राजकिशन दांगी के तीन पुत्र और एक पुत्री है, पुत्री का विवाह 6 मार्च को होना था।
मुगलसराय थाना प्रभारी लखन कुमार साहू ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि सुरनताल की घाटी पर सड़क हादसा हो गया है, हमने तत्काल पुलिस भेजी। पुलिस दोनों को अस्पताल लाई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button