मध्य प्रदेश

शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय उमरियापान में छात्राओं को साइकिल वितरण

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान l ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को विधालय आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण कर रहीं हैं l इसी क्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरियापान में सरपंच अटल ब्यौहार, उपसरपंच जागेश्वर सोनी एवं संस्था प्रधान जयचंद्र महोबिया द्वारा कक्षा 9 वी की छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया l साइकिल वितरण के दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रिया सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुधा सिंह, सरपंच अटल व्योहार, उपसरपंच जागेश्वर सोनी, वार्ड पंच अनीता संजू चौरसिया, संस्था प्रधान जयचंद्र महोबिया, गिरजा ठाकुर, आनंद मुकुंद मिश्रा, एमएल ठाकुर, शिव कुमार मरावी, सत्य नारायण तिवारी, विश्वनाथ पटेल, आकाश सिंह, लकी बाजपेई आदि की उपस्थिति मे कक्षा 9 की छात्र दुर्गा शुक्ला, गौरी विश्वकर्मा, अर्चिता खंगार के साथ अन्य छात्राओं को जनप्रतिनिधियों के हाथों से साइकिल वितरण किया गया l

Related Articles

Back to top button