शासकीय भूमि में कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई, तहसीलदार ने मंगाई रिपोर्ट

रामपुर के परासी में शासकीय भूमि पर कब्जा, अतिक्रमण हटाने ग्रामीणों ने ढीमरखेड़ा तहसीलदार से की शिकायत
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । रामपुर ग्राम पंचायत के परासी गांव में शासकीय भूमि पर कब्जा किये जाने के मामले में ढीमरखेड़ा तहसीलदार ने सोमवार को संज्ञान लिया है। तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया ने बताया कि शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मामले को लेकर पटवारी से रिपोर्ट मंगाई है। रिपोर्ट मिलते ही नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। आपको बता दें कि ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के रामपुर के परासी गांव में खसरा नम्बर 88, जो की मध्यप्रदेश शासन के शासकीय रिकॉर्ड में घास मद में दर्ज है। उक्त भूमि पर मटभौना निवासी भूरा यादव के द्वारा तार बाड़ी लगाकर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। जिससे कि किसानों और ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। नवभारत ने रविवार को लोंगो की समस्या को प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद तहसीलदार ने मामले की जांच मंगाई है।