शीत लहर से मवेशी भी परेशान, टमाटर की फसल में लगा तुषार
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । 4 दिन से जारी शीत लहर से जहां इंसान परेशान हैं वहीं मवेशी भी परेशान है नगरपालिका द्वारा लोगों को सर्दी से बचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर लकड़ी डालकर अलाव जलवाए गए हैं जिस पर जहां लोग हाथ से कर सर्दी को दूर भगाने का प्रयास कर रहे हैं वही सड़कों पर घूमने वाले मवेशी भी इन अलाव के पास पहुंचकर सर्दी को दूर करने का प्रयास करते देखे जा रहे हैं।
शीतलहर और कोहरे के कारण कुछ इलाकों में सब्जियों में तुषार लगने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसकी कृषि विभाग द्वारा अभी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन व्यक्तिगत तौर पर सब्जी उत्पादन करने वाले लोगों ने बताया कि टमाटर आदि की फसल तुषार से प्रभावित हुई है।
शीत लहर के चलते नगरपालिका के प्रभारी अधिकारी एवं तहसीलदार एन एस परमार ने ऐसे सभी लोगों से आह्वान किया है कि जो अपने पालतू मवेशियों को खुला छोड़े हुए हैं जो शीतलहर के कारण परेशान हो रहे हैं उन्हें सुरक्षित स्थान पर बांधकर रखने के लिए कहा है ताकि सर्दी से उनका बचाव हो सके।