श्रीमदभागवत कथा के पहले नगर में निकली कलश यात्रा, सन्त व झाकी की शोभा यात्रा में सभी का रहा साथ

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर के सिहोरा धर्म नगरी में मंगल वार की शाम 5 बजे सिहोरा वार्ड क्रमांक 11 में होने वाली श्रीमद भागवत के पहले राधे महिला सत्संग द्वारा संत सियावल्लभ दास वेदांती जी महाराज अयोध्या धाम के सानिध्य में निकाली गई । सिहोरा पुलिस थाने के पीछे वार्ड क्रमांक 11 में होने जा रही 18 से 25 अप्रैल तक आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ निकाली गई। ये शोभा यात्रा कथा स्थल से प्रारम्भ हुई और शिवमंदिर बाबा ताल से होकर नगर में घूमते हुये हरदौल मंदिर, मैना कुआं, सरावगी मोहल्ला, झंडा बाजार, गौरी तिराहा से वापिस लौट कर पुराने बस स्टेंड से होकर कथा स्थल पहुची। शोभायात्रा के सबसे आगे धर्म ध्वजा लेकर युवा एंव बच्चे चल रहे थे उसके पीछे महिला सतसंग मंडल सहित अन्य पीले वस्त्र धारण किये हुई महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रख कर व नाचते-गाते चल रही थी। वही पीछे रथ पर विराजमान कथा वाचन कराने वाले सन्त श्री वेदांती जी महाराज एंव राधाकृष्ण की झाकी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए आगे चल रहे थी।कथा को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिला । इस शोभायात्रा में जगह जगह भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।। सतं जी ने प्रथम दिवस कथा महात्म,शुकदेव आगमन की मिमांसा की। इस दौरान बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहें ।
