श्रीमद्भागवत कथा को लेकर रघुकुल भवन में वेदाचार्य जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
सिलवानी । शुक्रवार को सिलवानी नगर के रघुकुल फार्म हाउस पर शिववरण पटेल के द्वारा भव्य विशाल श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिस को लेकर बैठक आयोजित की गई जहां सभी सनातन धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे। बैठक में वेदाचार्यजी पंडित श्री रामकृपालु उपाध्याय जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सभी सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ ने अपने अपने सुझाव व विचार रखे।
श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह कथा पद्म विभूषण, जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी के मुखारविंद्र से अमृतवाणी 7 मई से प्रारंभ होगी। परम पूज्य प्रात: स्मरणीय आचार्य डॉ रामाधारजी शर्मा जी की प्रथम वार्षिक श्राद्ध में श्रीमद्भागवत का विशाल भव्य आयोजन आचार्य श्री के परम स्नेही शिष्य चौधरी शिववरण सिंह रघुवंशी जी के द्वारा आयोजित की जा रही है।
बैठक में कथा के पूर्व 7 मई को श्री जानकी रमण साकेत धाम काठिया मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से वर वधु गार्डन तक पैदल और वहा से वाहनों से कथा स्थल पहुंचेगी। आयोजक परिवार ने सभी श्रद्धालुओ से कथा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।