धार्मिकमध्य प्रदेश

श्री खाटू श्याम का नगर भ्रमण निशान यात्रा के साथ श्री खाटू श्याम का वार्षिक महोत्सव शुरू

राधा कृष्ण की जोड़ी रही आकर्षण का केंद्र रही
रिपोर्टर : रामभरोस विश्वकर्मा
मंडीदीप । औद्योगिक नगरी मंडीदीप इंडस रियल्टी कॉलोनी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर का चतुर्थ वार्षिक महोत्सव आज निशान यात्रा पूजन के साथ प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर निशान यात्रा निकाली गई इस यात्रा में मंडीदीप नरेश भगवान श्री खाटू श्याम को नगर भ्रमण कराया गया यात्रा में वृंदावन के कलाकारों ने राधा कृष्ण का वेश धारण कर भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का मधुर गीतों पर मंचन किया इस दौरान नगर के कई स्थानों पर भगवान की आरती पूजा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया यात्रा में संगीत की धुन पर नाचे श्रद्धालु इस तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन शुभारंभ झंडा पूजन से किया गया इसके बाद भगवान श्री श्याम की निशान यात्रा निकाली गई यात्रा का शुभारंभ औद्योगिक क्षेत्र स्थित मनीष इंडस्ट्री से किया गया इस यात्रा में भगवान श्री खाटू श्याम मंडीदीप नरेश सुसज्जित रथ पर विराजमान थे उनके पीछे श्रद्धा भाव से लोगों की भीड़ झंडा लिए चल रही थी अलौकिक शृंगार से सोभायमान भगवान श्री खाटू श्याम को गाजे-बाजे और जयकारों के साथ भक्तों ने नगर भ्रमण कराया गया ध्वजवाहक पीछे संगीत की धुन पर श्रद्धालु जयघोष के साथ नाचते गाते चल रहे थे यहां से प्रारंभ होकर यात्रा श्री खेड़ापति माता मंदिर मंगल बाजार दुर्गा चौक गणेश चौक श्री राधा कृष्ण मंदिर शनिवार बाजार स्टेशन रोड चौराहे से होते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंची रास्ते में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया इंडस रियलिटी मंदिर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ जानकारी देते हुए श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि मेहंदी श्री श्याम नाम की कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन शाम 5:00 बजे से होगा इनमें नगर सहित आसपास के श्याम भक्त पहुंचेंगे आरती पूजन और प्रसाद वितरण के बाद आज के कार्यक्रम का समापन होगा बाबा के दरबार में दूरदराज से बाबा के भक्तों का तांता लगा रहता है।

Related Articles

Back to top button