धार्मिकमध्य प्रदेश

श्री रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का चल समारोह, जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल

सिलवानी। चैत्र श्री रामनवमी के दिन हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्रीराम के अवतरण की मान्यता होने की खुशी में नगर में रामभक्तों द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। पूरी सड़क एक ओर जहां भगवा ध्वज से पट गया वहीं जय श्री राम के नारों से पूरा नगर राममय हो गया था। श्रीराम जानकी मंदिर जमुनियापुरा से निकला श्री रामनवमी चल समारोह क्षेत्र में भ्रमण करते हुए बजरंग चौराहा पर समाप्त हुआ। चल समारोह नगर के सनीचरा मोहल्ला, होली चौक, बुधबारा बाजार, आजाद मार्केट, गांधी चौक से बजरंग चौराहा पहुंचा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं युवा शामिल थे। चल समारोह में श्री राम मंदिर जमुनियापुरा एवं श्री जानकी रमण साकेत धाम काठिया मंदिर से विमान में श्रीराम की प्रतिमा को विराजमान किया गया था। नगर में श्रद्धालुओ ने भगवान की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया।
चल समारोह के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा काफी चुस्त व्यवस्था की गई थी। पुलिस के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। वही एक दिन पूर्व चल समारोह की ड्रोन कैमरे से सर्चिंग की गई थी।

Related Articles

Back to top button