श्री रुद्र महायज्ञ का शुक्रवार को होगा समापन

सिलवानी । नगर के वार्ड क्रमांक 14 सरस्वती नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सात दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका समापन पूर्णाहुति के साथ होगा।
2 मार्च को कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ
रुद्र महायज्ञ का शुक्रवार को समापन दिवस है। यज्ञा आचार्य नगर खेड़ापति पंडित संजय शास्त्री ने बताया कि इस बार की महाशिवरात्रि पर विशेष सहयोग बना हुआ है। संसार में कोई भी मनुष्य अपने जीवन को कल्याण की कल्पना करता है वह शिवरात्रि पर भगवान शिव का अभिषेक कर कर अपने जीवन को सार्थक बन सकता है।
शास्त्री ने कहा कि सात दिवस तक चलने वाले श्री रुद्र महायज्ञ में अंतिम दिन भी आकर अगर व्यक्ति आहुति देता है तो उसे पूरे सात दिवस का पुण्य प्राप्त होगा। सात दिवस चलने वाले श्री रुद्र महायज्ञ में मंत्रों के उच्चारण से पूरे नगर मंत्र मुक्त हुआ एवं नगर में सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति हुई।