श्री विद्यासागर सेवा आश्रम समिति गौशाला गोसलपुर की बैठक सम्पन्न
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l रविवार को श्री विद्यासागर गौशाला कार्यालय में एक बैठक संपन्न की गई, जिसमें पहले पर्याप्त भूसा की उपलब्धता के विषय में एक विस्तृत चर्चा की गई एवं उस चर्चा के उपरांत भेड़ाघाट में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव में सहयोग करने एवं श्री विद्यासागर गौशाला को सहयोग प्राप्त कराने बाबत विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम सिहोरा एवं जिला कलेक्टर को गौशाला भूमि हेतु ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया। आने वाली वर्षा ऋतु के समय मे रोड दुर्घटना से ग्रस्त गोवंश की सुरक्षा हेतु भी बैठक में चर्चा का विषय रहा। यह बैठक समिति के परम संरक्षक नरेंद्र कुमार (हैदराबाद) आभासी रूप में उपस्थित थे। समिति की बैठक अध्यक्ष सलिल कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे समिति के सदस्य विमल जैन, आजाद जैन, अनिल जैन, यतेंद्र जैन, सियोल जैन, अमित जैन , मल्लू जैन उपस्थित रहे।