मध्य प्रदेश

श्री श्री 108 श्री छोटे सरकार महराज ने किया बटियागढ़ के पहले संस्कार माउंटेन स्कूल का उद्घाटन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
बटियागढ़ । कर्णप्रिय गानों पर पंडाल में मौजूद आगंतुक भाव-विभोर हो उठे। विद्यालय का विधिवत उद्घाटन अजब धाम फतेहपुर से पधारे श्री श्री 108 श्री छोटे सरकार महराज जी के करकमलों से संस्कार माउंटेन स्कूल का उद्घाटन किया गया। फीता खोलने के बाद महराज जी ने मां वीणावादनी सरस्वती मां की विधि विधान से पूजा अर्चना तथा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पं. नरेन्द्र व्यास, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू धर्मेंद्र कटारे, भाजपा के पूर्व विधायक लखन पटेल, जिला पंचायत सदस्य राव ब्रिजेन्द्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल शुक्ला, रिषी पटेल, जनपद सदस्य अमजद खान, शहजादपुरा सरपंच नरेन्द्र कटारे, गुड्डन विश्वकर्मा, प्रिंसिपल सहित समस्त स्कूल स्टाफ, सभी छात्रों के माता-पिता एवं अधिक संख्या में गणमान्य जन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत फतेहपुर धाम से आए श्री 108 छोटे सरकार की समस्त स्कूल स्टाफ ने पूजा अर्चना से की एवं महाराज जी का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात महाराज जी मंच पर पहुंचे और सभी नन्हे छात्रों को आशीर्वाद दिया। संस्कार माउंटेन विद्यालय के प्रिंसिपल विश्वकर्मा के द्वारा स्कूल की कई खासियतें बताई। और छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ संस्कार देने की भी बात कही गई। तत्पश्चात कुछ करने छात्रों के द्वारा डांस प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के उद्घाटन में आए हुए सभी अतिथियों के लिए स्वल्पाहार और कॉफी की व्यवस्था की गई। महाराज जी के द्वारा समस्त स्कूल स्टाफ को सफल स्कूल संचालन के लिए आशीर्वाद दिया गया।

Related Articles

Back to top button