संकल्प समाजसेवी संस्था दमोह ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को जिला स्तरीय हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा

18 वर्ष तक सभी बच्चों को कानून बनाकर अनिवार्य एवं मुफ्त शिक्षा देने की मांग उठाई
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की मदद से संचालित संकल्प समाजसेवी संस्था दमोह द्वारा 12 मार्च 2024 दिन मंगलवार को कलेक्टर दमोह को संयुक्त अपर कलेक्टर श्री रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन सिंह यादव के नाम हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कलेक्टर परिसर में ही बाल विवाह को रोकने उपस्थित ग्रामीण जनों को सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।इस संबंध में परियोजना के जिला समन्वयक देवेंद्र दुबे, जिला काउंसलर शिवम सोनी ने बताया कि ज्ञापन में मध्यप्रदेश मे 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा देने हेतु कानून बनाकर उसे लागू करने की मांग की गई। इसके अलावा विवाह पूर्व सूचना एवं विवाह पंजीयन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अनिवार्य करने , बाल विवाह के प्रति व्यापक जन जागरुकता का कार्यक्रम सतत् चलाने सहित 8 सूत्रीय मांग बाल अधिकार एवं संरक्षण विषय को लेकर रखी गई। इस मौके पर ब्लॉक पटेरा, दमोह, हटा सहित जिले भर के ग्रामीण क्षेत्र के अनेक सक्रिय महिला-पुरुषों के अलावा कार्यकर्ता सुजात खान, भूपेंद्र सिंह, अयोध्या प्रसाद, पूनम चौरसिया, महेंद्र सिंह लोधी विशेष रुप से मौजूद रहे।