मध्य प्रदेश

संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा की निकली कलश

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईंखेड़ा। नगर साईखेडा के मवेशी बाजार हनुमान मंदिर के पास आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा बैड बाजे के साथ मवेशी बाजार से दादा दरबार तक मुख्य मार्गों होती निकली। जिसका जगह जगह स्वागत किया गया। श्रीमद्भागवत पुराण मुख्य यजमान शरद चौकसे अपने सिर रखे हुए थे। संगीतमय कथा 7 अप्रेल से 13 अप्रेल तक कथा बाचक भरत कृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से दोपहर 3 बजे से शाम तक की जावेगी । कलश यात्रा में नगर के सभी महिलाएं पुरुष बच्चे शामिल थे।

Related Articles

Back to top button