सब जेल सिहोरा में राष्ट्रीय युवा दिवस पर तीन दिवसीय आनन्दोत्सव का शुभारंभ
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l स्वामी विवेकानंद जी की जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस”पर सब जेल सिहोरा में सूर्यनमस्कार, ध्यान व तीन दिवसीय आनन्द उत्सव का शुभारंभ किया गया । जेलर दिलीप नायक की पहल पर म प्र जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था स्व सेवा संयोजन समिति सिहोरा एवं हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट द्वारा जेल में आनन्द उत्सव का शुभारंभ किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर विवेकानंद जी के दर्शन से बन्दियों को अवगत कराया गया ततपश्चात बन्दियों एवं जेल स्टॉफ को योग विशेषज्ञ घनश्याम वर्मन और वीरेंद्र पाटकर द्वारा सूर्य नमस्कार करवाया एवं हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट के सुनील खांडेकर वन्दना खांडेकर एवं अरूणलता श्रीवास्तव ने ध्यान कराया। साथ ही तीन दिवसीय आनन्द उत्सव के तहत बन्दियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता करवायी गई जिनमें पहले दिन कैरम, शतरंज, लूडो आदि खेल करवाये गये जिनसे बन्दियों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर स्व सेवा संयोजन समिति की अध्यक्ष सुषमा कलचुरी, सचिव डॉ अनुराग दुवे, सोनम नायक, सुरभि कोरी, समस्त जेल स्टॉफ उपस्थित था। समिति द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में जेल को चार कुर्सियां सहर्ष भेंट की गईं जिसके लिये जेलर दिलीप नायक द्वारा समिति का आभार माना कार्यक्रम का संचालन नन्दनी सोनी प्रहरी ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता एवं ध्यान दो दिनों तक जारी रहेगा।