मध्य प्रदेश
साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी कार, चालक की मौत

रायसेन । सोमवार को नेशनल हाईवे भोपाल सागर मार्ग पर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ़्तार कार।
कार सवार युवक की भोपाल में इलाज के दौरान हुई दुखद मौत।
प्राथमिक उपचार के बाद युवक को भोपाल किया गया था रेफर।
मृतक युवक निज़ामुद्दीन ख़ान भोपाल का निवासी।
मृतक युवक निजामुद्दीन खान तहसील कार्यालय विदिशा में था पदस्थ।
भोपाल से अपने ऑफिस विदिशा जा रहा था मृतक युवक।
मृतक युवक निजामउद्दीन की उम्र लगभग 35 साल।
घटना रायसेन में भोपाल विदिशा बायपास पर हलाली फ़िल्टर प्लांट के पास नरापुरा मोड़ के आगे की।