धार्मिक

साईखेडा की सड़कों पर हनुमान जन्मोत्सव पर उमड़ा जनसैलाव, निकली बिशाल, शोभायात्रा

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईखेड़ा। नगर साईखेडा में वीर हनुमान के जन्मोत्सव पर सरस्वती शिशु मंदिर से दादा दरबार किसान मोहल्ला हनुमान मंदिर तक विशाल शोभायात्रा निकली गई। हनुमान जी महाआरती और प्रसादी के बाद शोभायात्रा का समापन किया गया। जगह जगह नगर वासियों ने पुष्प बर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में हनुमान और राम दरबार की झांकी जनकार्षण केन्द्र रही लोगों ने घरों से निकल कर पूजन अर्चन की। शोभायात्रा में बैंड बाजे और डीजे की धुन पर घोड़ो का नाच अखाड़े का प्रदर्शन और युवा नाचते गाते सड़कों पर निकले। जुलूस में हजारों की तादाद में महिलाएं पुरुष बूढ़े बच्चे जय जय श्री राम जय हनुमान के जयघोष करते रहे। हनुमान जयंती की तैयारी एक सप्ताह पूर्व की जा रही थी ।नगर को तोरण बंधन द्वार, झंडो से सजाया गया । अपने अपने घरों के समाने महिलाओं ने रंगोली सजाई और दीपक जलाएं। जुलूस के स्वागत के लिए जगह जगह समाजसेवी और दुकानदारों ने जलपान कर स्वागत किया और डोन कैमरा से शोभायात्रा पर पुष्प बर्षा की गई। नगर के सभी हनुमान मंदिरों को सजाया गया और मंदिरों में हनुमान चालीसा सुन्दर कांड पाठ आरती का प्रसादी का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button