सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने गांव गांव बैठक करेगा चड़ार समाज संगठन
29 जनवरी को बेगमगंज में चड़ार समाज के राष्ट्रीय संगठन का होगा प्रतिनिधि सम्मेलन
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिला सर्व चड़ार चिड़ार समाज सभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक चड़ार समाज भवन में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गयाप्रसाद चड़ार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलाराम अठ्या ने कहा कि एकजुटता के बिना किसी भी समाज का उत्थान संभव नहीं है। इसलिए समाज के लोगों को संगठित होकर समाज की मजबूती के लिए काम करने की आवश्यकता है और चड़ार समाज को सम्मान दिलाने के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए। 40 वर्ष के कार्यकाल में संगठन ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। समाज जागरूक हुआ है समाज की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनी है। इसका श्रेय संगठन के जमीनी स्तर पर लगातार कार्य करने वाले निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जाता है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गयाप्रसाद चड़ार ने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षा के साथ ही राजनीति के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करनी चाहिए। समाज के जिलाध्यक्ष वृन्दावन अठ्या ने दो टूक कहा कि जो पार्टी समाज को सम्मान देगी समाज उसका समर्थन करेगा। उन्होंने समाज के लोगों से अपने बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का आह्वान किया। इस दौरान विश्राम सिंह चड़ार देवरीगंज को युवा संगठन गैरतगंज का ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में अनेक कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती के लिए सुझाव दिए।
समाज में एकजुटता कायम करने एवं सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति के लिए ग्राम स्तरीय समितियों की प्रतिमाह गाँव गाँव में बैठक करने, युवाओं को अधिकाधिक संख्या में संगठन में शामिल कर उन्हें प्रशिक्षित करने, युवाओं को रोजगार से जोड़ने, शासकीय योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ दिलाने, समाज के पीड़ित व्यक्तियों को मदद करने, समाज में शिक्षा के प्रसार हेतु जागरूकता पैदा करने जैसे महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
5 जून 2023 को संगठन के 41 वर्ष पूरे होने पर समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने, 29 जनवरी 2023 को बेगमगंज में होने जा रही संगठन की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा की बैठक की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में शंकरलाल चड़ार, हरिश्चन्द्र चड़ार, माधोसिंह, श्रीलाल चिड़ार, भाई साहब अठ्या, रामकिसन अठ्या, देवीसिंह अठ्या, दीनदयाल चड़ार, तुलसीराम चड़ार, भगवत सिंह अठ्या, करन सिंह चड़ार, शिवराज सिंह, बलराम अठ्या, जय सिंह अठ्या, विनोद सिंह, जाहर सिंह, नारायण सिंह, वृन्दावन चड़ार, रामगोपाल चड़ार, गजराज सिंह, नर्वदा प्रसाद, विजयसिंह, राजेश कुमार, राधेश्याम, शेरसिंह, दुर्गाप्रसाद, तुलाराम चड़ार, उमाशंकर अठ्या, प्रमोदकुमार, कुंजीलाल, गजराज सिंह, अरविंद अठ्या, शेरसिंह, दुर्गेश, सचिन, मधुर, अंकित, रामगोपाल, राजेश अठ्या सहित अनेक संगठन कार्यकर्ता शामिल थे।