क्राइम

साेमवती अमावस्या पर सड़क दुर्घटना में एक मौत, 3 लोगों की हालत गंभीर

सिलवानी। राजमार्ग 44 सिलवानी उदयपुरा मार्ग पर दो बाइक सवारों को कार ने टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद रोड के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल सिलवानी पहुंचाया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सिलवानी, उदयपुरा मार्ग के पास ग्राम बेगबा खुर्द दीपा पेट्रोल पंप के सामने हुआ। अमावस्या पर बोरास घाट पूजा अर्चना करने जा रहे बाइक सवार रामनारायण मिश्रा निवासी ग्राम बंड़ोली थाना गैरतगंज बालकिशन मिश्रा और धनराज सिंह दो अलग-अलग बाइकों पर सवार थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 40 सीए 6520 ने बाइक सवाराें काे टक्कर मार दी। घटना में विकास आदिवासी पिता ओमप्रकाष आदिवासी उम्र 9 साल निवासी उमरहारी की मौत हो गई। , कोकसिंह पिता कमलसिंह लोधी 37 साल, ओमप्रकाश पिता हरिषंकर उम्र 40 साल घायल हो गये।
टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे एक दुकान में घुस गई। घटनास्थल पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के एमटी मोहन शिल्पी पायलट मोहम्मद फिरोज द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल सिलवानी में भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के जिला चिकित्सालय रायसेन रिफर किया गया।

Related Articles

Back to top button