मध्य प्रदेश

सिक्सलेन प्रोजेक्ट में अतिक्रमण हटाने पर हंगामा : दो पटवारियों को पीटा, तहसीलदार ने भीड़ में से बचाकर निकाला

भोपाल । प्रदेश की राजधानी भोपाल में 222 करोड़ रुपए के कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में अतिक्रमण हटाने के दौरान शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। अतिक्रमण हटाने और कबाड़ ले जाने को लेकर कुछ लोग गुस्सा हो उठे और उन्होंने मौके पर मौजूद दो पटवारियों को पीट दिया। पत्थर लगने से पटवारियों के सिर में चोट आई है। उन्हें हॉस्पिटल में ले जाना पड़ा। दोनों भीड़ में घिरे थे जिन्हें तहसीलदार अविनाश मिश्रा ने बचाया और रेस्ट हाउस में लेकर पहुंचे वहां भी भीड़ पहुंच गई। मामले में तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। हंगामे के बाद विधायक पीसी शर्मा भी मौके पर पहुंचे हबीबगंज क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाने को लेकर हंगामा हो गया। शुक्रवार सुबह निगम और प्रशासन का अमला कोलार रेस्ट हाउस तिराहे पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था। इस दौरान स्थायी कब्जा हटाने लगा। तभी लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के चलते कार्रवाई रूक गई। पटवारी राजेश जैन और राघवेंद्र सिंह से भी लोगों ने झूमाझटकी की तहसीलदार अविनाश मिश्रा ने बीच-बचाव किया । हमला किए जाने से पटवारी के सिर में चोटें आई हैं।
एसडीएम संजय श्रीवास्तव ने बताया कि झुग्गियों के विस्थापन की कार्रवाई की जा रही थी जो स्वेच्छा से जा रहे थे उनके मकान हटाए जा रहे थे। कुछ कबाड़ बनने वाले चाहते थे कि सामान वे उठाकर ले जाए। इस दौरान पटवारियों पर हमला कर दिया। उनके विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
थाने पहुंचे पटवारी
हंगामे के कुछ देर बाद कांग्रेस विधायक शर्मा मौके पर पहुचे। उन्होंने एसडीएम संजय श्रीवास्तव और तहसीलदार अविनाश मिश्रा से बात की। उधर, घायल पटवारी हमला करने वालों के विरुद्ध केस दर्ज कराने के लिए चूनाभट्टी थाने पहुंचे। हालांकि, राजनीतिक दखल भी सामने आया। ताकि, केस दर्ज न हो। इसके चलते अन्य पटवारी भी थाने पहुंचे और केस दर्ज कराने की मांग करने लगे।
36 मकान और 20 दुकानें हट रहीं
एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि कोलार रेस्ट हाउस तिराहे से कुल 36 मकान और 20 दुकानें हटाई जा रही हैं। उन्हें तीन जगह विस्थापित किया जा रहा है।
222 करोड़ से 15 किलोमीटर बन रहा सिक्सलेन
कुल 222 करोड़ रुपए में कोलार रेस्ट हाउस से गोल जोड़ तक 15 10 किलोमीटर लंबा सिक्सलेन बनाया जा रहा है। गोल जोड़ की तरफ रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है तो आधा दर्जन पुल- पुलियाएं भी बनाई जा रही है। गोल जोड़ से बीमाकुज तक अतिक्रमण को लेकर खास दिक्कत नहीं है, लेकिन कोलार गेस्ट हाउस तिराहे तक कई अतिक्रमण है। तिराहे पर झुग्गियां भी बनी हुई हैं। जिसे हटाने के लिए पुलिस, नगर निगम और प्रशासन पिछले 10 दिन से लगा है। शुक्रवार को भी यही अतिक्रमण हटाने के लिए अमला पहुंचा था।

Related Articles

Back to top button