मध्य प्रदेश

सिलवानी, बरेली, बाड़ी निकाय में प्रथम चरण में होगा मतदान, जिले के अन्य निकाय में दूसरे चरण में

रायसेन । 1 जून: राज्य निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। नगर निकाय के चुनाव 2 चरणों में संपन्न होंगे, जिसका पहले चरण में 6 जुलाई को रायसेन जिले की नगर परिषद सिलवानी, बरेली, बाड़ी में मतदान होगा। तो वहीं दूसरे चरण 13 जुलाई को नगर पालिका परिषद रायसेन, मण्डीदीप, बेगमगंज एवं नगर परिषद औबेदुल्लागंज, सांची, गैरतगंज, उदयपुरा, सुल्तानपुर में मतदान संपन्न होगा। इसी के साथ पहले चरण के नतीजे 17 जुलाई को और दूसरे चरण के नतीजे 18 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। नगर निकाय के चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराए जाएंगे. मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक का होगा।
कुछ ऐसा रहेगा पूरा चुनावी कार्यक्रम
11 जून को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन होगा। वहीं इसके बाद 18 जून को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर सकेंगे. 22 जून नाम वापसी की आखिरी तारीख रहेगी। इन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे. चुनाव तारीखों का ऐलान होने के साथ ही प्रदेश भर में आचार संहिता लागू हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button