मध्य प्रदेश

सिलौंडी में श्री हनुमान जन्मोत्सव में विविध आयोजन हुए विशाल शोभायात्रा, सुंदर कांड पाठ, भंडारा

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l सिलौंडी में श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विविध आयोजन हुए। सुबह श्री बाला मंदिर से विशाल शोभायात्रा यात्रा शुरू हुई जो कि छोटे हनुमान, बड़े हनुमान मंदिर, सोसायटी रोड़ से होकर बस स्टैंड, राम मंदिर, पंचमुखी, श्री कृष्णमंदिर, राम बाग मंदिर होकर श्री बाला जी मंदिर में समापन हुई । श्री बाला जी मंदिर में सुंदर कांड का पाठ के पश्चात सभी भक्तों के सहयोग 125 किलो बूंदी, लड्डु , फल पंच मेवा का महा प्रसाद का वितरण हुआ । एवं विशाल भंडरा भी हुआ। इस के साथ ग्राम के हनुमान कुटी बाजार मोहल्ला, हनुमान जी कुटी धरमपुरा, बड़े हनुमान सहित सभी मंदिरों में पूजन अर्चन सुंदर कांड प्रसाद का वितरण हुआ । सिलौंडी बस स्टैंड में भी मिठाई और खिचड़ी का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया ।

Related Articles

Back to top button