सिविल अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक ने किया औचक निरीक्षण बीएमओ को हटाने के दिए निर्देश

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । पिछले कुछ माह से नगर की शासकीय सिविल अस्पताल में फैली अव्यवस्था को लेकर नागरिकों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था।
गत दिनों नगर के दोनों राजनीतिक दलों के जन प्रतिनिधियों द्वारा अस्पताल में मरीज को इलाज नहीं मिलने के कारण भारी हंगामा करते हुए बीएमओ डॉ .अनिल कुमार को खरी खोटी सुनाई थी और व्यवस्था सुधारे जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एवं क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह से दूरभाष पर चर्चा कर अस्पताल की अव्यवस्था एवं डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने को लेकर शिकायत की गई थी ।
जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी एवं विधायक रामपाल सिंह ने जिला चिकित्सा एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सहित बीएमओ को कड़ी फटकार लगाई थी ।आज अचानक क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने सिविल अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर एकमात्र डॉ. शाहबाज हुसैन मिले, अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं थे।
विधायक रामपाल सिंह ने तहसीलदार एसआर देशमुख को उपस्थिति पंजी कब्जे में लेकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच कराई जो कर्मचारी उपस्थित नहीं थे जिनके कॉलम खाली पड़े थे ,उनमें तहसीलदार द्वारा प्रश्न चिन्ह अंकित किया गया।
विधायक सिंह ने सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री से अवस्थाओं को लेकर दूरभाष पर चर्चा करते हुए खरी खोटी सुनाई और तत्काल बीएमओ को हटाने के निर्देश देते हुए सिविल अस्पताल में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी पूरे समय तक सुनिश्चित करने के निर्देश देकर व्यवस्था में सुधार लाने को कहा ।
निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्लांट बंद मिला ।अस्पताल के वार्डों में अव्यवस्था के साथ दवा एवं मरहम पट्टी भी उपलब्ध नहीं मिली ।अस्पताल परिसर एवं वार्डों में फैली गन्दगी पर नाराजगी व्यक्त की ।
नाराज होते हुए विधायक ने मरीजों को दवाओं सहित मरहम पट्टी एवं आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था देने के निर्देश दिए ।