सीएम राइज स्कूल में प्रवेशोत्सव: लर्निंग क्लास शुरू

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईंखेड़ा । नगर साईंखेड़ा के सीएम राइज स्कूल में नये शिक्षा सत्र की शुरुआत 17 अप्रैल को प्रवेशोत्सव मना कर की गई।
बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं का तिलक लगा कर स्वागत किया गया। सीएम राइज स्कूल में 17 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लर्निंग क्लास का संचालन किया जाएगा । सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य सीके विश्वकर्मा ने बताया कि नये शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने पर छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी,अंग्रेजी, गणित विषय की लर्निंग क्लास का संचालन किया जाएगा। 17 अप्रैल को उपस्थित सभी विद्यार्थियों का प्री टेस्ट लिया गया। इस अवसर पर सीएम विद्यालय के नाते शिक्षकों का परिचय भी दिया गया । शिक्षक मनीष तिवारी, भानुप्रताप राजपूत, मोनिका राय, नेहा रावत, पूनम बसेड़िया, मनोहर सिंह पटेल, जीएस मेहरा, पुष्पा सिलावट, सीमा कोरी, लालसिंह लोधी ने बच्चों को प्रेरक उद्बोधन दिया। सत्र के अंतिम दिन पोस्ट टेस्ट लिया जाएगा।