धार्मिकमध्य प्रदेश

सोजनी धाम से निकाली कलश यात्रा, जगह जगह का हुआ स्वागत

श्री भैरों बाबा जी के मंदिर पर हुई कलश यात्रा का समापन
श्री श्री1008 ब्रह्मचारी महाराज जी का हुआ स्वागत

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी

सिलवानी । सिलवानी अंचल के ग्राम भैरो डुंगरिया में रघुवंशी भोपा परिवार द्वारा श्री श्री 1008 ब्रह्मचारी जी महाराज मांगरोल धाम वालो की सप्तदिवसीय श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर भव्य रूप से कलश यात्रा निकली गई कलश यात्रा श्री सिद्ध स्थान सोजानी धाम श्री हनुमान मंदिर से ढोल, नगाडे, डीजे के साथ धार्मिक भजनों का गायन करते हुई निकाली, जहा पर जीप, कार, एव मोटरसाइकिल से भगवा झंडा फहराते हुए राम भजन का गायन करते हुए निकले, एव डीजे ढोल पर थिरकते हुए नजर आए, गांव डुंगरिया में कन्या एव महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर श्री भैरो मंदिर तक भजन गायन करती हुई गई। एव ग्राम में ब्रह्मचारी महाराज जी का भव्य स्वागत हुआ। और मंदिर परिसर में जाकर कलश यात्रा का विश्राम हुआ।

Related Articles

Back to top button