स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा मोर्चा आयोजित करेगा मैराथन दौड़
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । प्रतिवर्षानुसार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 12 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन युवाओ की सहभागिता के साथ किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में मंडल तेंदूखेड़ा की कामकाजी बैठक का आयोजन युवा मोर्चा कार्यालय तेंदूखेड़ा में किया गया, जिसमें कार्यक्रम को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुये, मैराथन दौड़ का रूट तैयार निश्चित हुआ,जो कि- पंचवटी मैदान से प्रारम्भ होकर शासकीय आईटीआई बम्हौरी पांजी में समाप्त होगी जहां सभी प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जायेगा।
जिला आईटी सेल प्रभारी युवा मोर्चा चेतन जैन ने कहा कि- आगामी कार्यक्रमो को लेकर हमें अब सचेत होकर कार्य करना है और स्वामी विवेकानंद जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना जरूरी है, तभी हम एक सफलतम जीवन के साथ ही देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सकते है।
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम जैन ने कहा कि मैराथन दौड़ के माध्यम से हम युवाओ को एक सार्थक सन्देश दे सकते है, जैसे कि- स्वामी विवेकानंद जी ने धर्म और अध्यात्म में भारत का डंका बजाया, उसी तरह हमे भी अपने दायित्वनुसार युवाओ को राष्ट्र निर्माण की ओर ले जाना हेतु सक्रियता से कार्य करना है।
इस अवसर पर मंत्री दिनेश सिंह लोधी, प्रेम यादव, राज सेन कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन, सह मीडिया प्रभारी उमंग यादव, सह रिचर्स एवं पॉलिसी प्रभारी विशाल केवट, कार्यालय मंत्री ऋषभ रैकवार, अतिशय जैन की उपस्थिति रही।