सड़क सुरक्षा समिति की बैठक : ब्लैक स्पॉट में पर्याप्त संकेतक, ब्लिंकर और रिफ्लेक्टर लगाने के दिए निर्देश
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। रायसेन में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी रायसेन विकाश कुमार शाहवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर दुबे ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस, परिवहन और सभी संबंधित विभागों को समन्वित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी शाहवाल ने दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर दुबे एसपी शाहवाल ने यातायात पुलिस द्वारा शाम और रात्रि में ब्रेथ एनालाइजर से शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वाहनों की ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए हाईवे के टोल नाकों के पास स्पीड रडार गन द्वारा कार्रवाई करने के लिए कहा – बैठक में कलेक्टर ने सभी सड़क निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए हैं कि सड़कों का सर्वे कर सभी क्षतिग्रस्त सड़कों और पुल-पुलियाओं की मरम्मत की जाए। कलेक्टर दुबे ने जिला परिवहन अधिकारी जगदीश सिंह भील पुलिस यातायात को बिना फिटनेस के वाहनों का संचालन नहीं होने देने और ओवर लोडिंग वाहनों का संचालन रोकने के आदेश दिए। इसके साथ ही वर्षा काल में पुल-पुलियाओं पर पानी का बहाव बहोने पर वाहनों को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए है। बैठक के आरंभ में जिला परिवहन अधिकारी जगदीश भील ने बैठक के एजेंडे के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
नाबालिग बच्चों का वाहन चलाना रोकें: एसपी शाहवाल….
चैकिंग के दौरान नाबालिग बच्चों द्वारा 2 पाहिया और चार पहिया और तीन पहिया वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन खड़ा कर उनके माता-पिता, अभिभावकों को बुलाया जाए और चालानी कार्रवाई की जाए। साथ ही बिना लायसेंस बच्चों द्वारा वाहन चलाने से संभावित दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली परेशानियों से भी अवगत कराया जाए। भोपाल-रायसेन हाइवे रायसेन भोपाल गोपालपुर बायपास से नगर और गांवों से जुड़ने वाली सड़कों के स्थान पर संकेतक और ब्लिंकर-रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए।ताकि वाहन चालक अपने वाहन की गति धीमी कर सके। इसके साथ ही जिले के सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी उपाय करने के निर्देश दिए।
यह ज्वलंत मुद्दे भी बैठक में उठे…
बैठक में कलेक्टर दुबे, एसपी शाहवाल, आरटीओ जगदीश भील की मौजूदगी में कई ज्वलंत समस्याओं मुद्दों को भी आमजनों ने उठाए।लोग बोले कई सालों से रायसेन गोपालपुर बायपास से लेकर सदालतपुर जोड़ तक हाइवे सड़क के दोनों साइड बिजली खंभे तो खड़े हैं पर उनमें रोशनी के लिए हैलोजन नहीं लग सकी है।जिससे बायपास हाइवे सड़क रातभर अंधेरे में डूबी हुई है। इस जटिल समस्या के चलते पूर्व में जानलेवा सड़क हादसे घटित हो चुके हैं।इसके अलावा साँची रोड़ हरसिद्धि भगवती माता मंदिर से लेकर गोपालपुर बायपास जोड़ तक हाइवे 86 सड़क रात होते ही अंधेरे में डूब जाती है।इसकी मुख्य वजह सीहोर के ठेकेदार अंकित जैन की घोर लापरवाही हठधर्मिता सामने आई है।इस कारण फोरलेन सड़क पर डिवाइडर गोपालपुर बायपास जोड़ से लेकर कलेक्टर बंगले तक बनाए गए हैं। लेकिन उनमें डिवाइडरों के बीच वन वे सड़क पर बिजली पोल गाड़कर उनमें अंडर ग्राउंड बिजली फिटिंग नहीं कराई गई है।जिससे अंधेरे की वजह से सड़क दुघर्टनाओं में वृद्धि हो रही है।