मध्य प्रदेश

सड़क हादसा : टाटा मैजिक और बाइक में टक्कर:बाइक सवार ने अस्पताल में दम तोड़ा, मैजिक रोड पर पलटा

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन
जिले के थाना उमरावगंज पुलिस चौकी खरबई के तहत शनिवार को दोपहर के वक्त शहर के भोपाल रोड स्थित खरबई घाटी पर टाटा मैजिक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके साथ ही टाटा मैजिक भी रोड पर पलट गया। इस घटना में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल भिजवाया । गंभीर रूप जख्मी बाइक सवार ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
खरबई पुलिस चौकी प्रभारी बीरबल सिंह ठाकुर ने बताया कि विक्की भील उम्र 22 वर्ष  रायसेन से अपने गांव देवीपुरा जा रहा था। इसी दौरान एक मैजिक चालक ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर मौके पहुंचकर स्थानीय निवासियों की मदद से बाइक सवार को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button