मध्य प्रदेश

हनुमान जन्मोत्सव: हनुमान जयंती मनाने को लेकर तैयारी शुरू

सिलवानी। नगर में हनुमान जन्मोत्सव मनाने के लिए आयोजन समिति के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आयोजन समिति के मुकेश साहू, राहुल नामदेव ने बताया कि 6 अप्रैल गुरूवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। आयोजन को लेकर समिति के द्वारा लोगों को आंमत्रित किया जा रहा है।
नगर में जगह-जगह ध्वज पताका लगाई जा रही है। श्रीराम जानकी मंदिर जमुनियापुरा से चल समारोह प्रांरभ होगा। जो नगर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी।
हनुमान जयंती पर ऐसे करें पूजा
हनुमान जी की पूजा करें। धूप और दीप जलायें। फूल चढ़ाने के बाद फल और मिष्ठान का भोग लगायें। हनुमान जी के सामने निर्मल भाव से हाथ जोडकर बैठ जाएं और भगवान को नमन करें। इसके बाद हनुमान जी की मूर्ति के सामने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें।

Related Articles

Back to top button