पर्यावरणमध्य प्रदेश
हर्बल गुलाल तैयार कर बहादुर सिंह लोधी, ले रहे है मुनाफा

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले की तहसील दमोह के ग्राम टिकरिया टोला निवासी बहादुर सिंह लोधी हर वर्ष होली के त्यौहार के लिए प्राकृतिक हर्बल गुलाल तैयार करते हैं। उन्होंने बताया इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. मनोज अहिरवार से मार्गदर्शन लेकर चार प्रकार के फ्लेवर तैयार किए हैं, जिसमें गेंदा, चुकंदर, पलाश और पलक के श्याम पत्ती आदि के फ्लेवर तैयार किए हैं, जिसका मार्केट से अच्छी कीमत मिल रहा है। उन्होंने बताया हर्बल गुलाल की डिमांड बाहर के शहरों में बहुत ज्यादा है जिससे अच्छा प्रॉफिट हो रहा है, क्योंकि इसमें केमिकल नहीं है इसलिए यह शरीर के लिए हानिकारक नहीं है, यह शत-प्रतिशत नेचुरल है।