हिंदु उत्सव समिति और सर्व समाज के द्वारा श्रीराम नवमी विशाल शोभायात्रा और हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बैठक संपन्न

रिपोर्टर : नीलेश पटेल
उदयपुरा । स्थानीय श्री राम मंदिर पर हिंदू उत्सव समिति उदयपुरा एवं सर्व समाज की श्री रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई । प्रति वर्ष की भांति श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर 30 मार्च 2023 को सबके आराध्य भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । वही 6 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चल समारोह निकाला जाएगा। शोभा यात्रा श्री रामजानकी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से प्रारंभ होकर पुनः श्रीराम जानकी मंदिर पर समाप्त होगी।
चल समारोह में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की सफेद वस्त्र पहनने के साथ भगवा रंग का को अंग वस्त्र के रूप में उपयोग किया जायेगा । स्थानीय बैठक में सनातन धर्म से जुड़े सभी समाज और वर्ग साथ पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत के पुत्र अवधेश राजपूत, एवं रामेश्वर रघुवंशी, कमलेश परमार, मनोज तोमर, मुन्ना बाबू लोधी, कमल किशोर राठी, चंद्रभान सेन, भवानी सोनी, सूर्य प्रकाश मिश्रा, वाला प्रसाद वर्मा, राजेंद्र रघुवंशी संघू भैया के सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
सभी वर्गों ने अपने सुझाव रखे सुझाव रखने वालो में शिवनारायण मलानी, केशव पटेल, श्रीराम रघु, अवधेश प्रताप सिंह राजपूत, रामजी पटेल, डॉक्टर विजय कुमार मलानी, प्रह्लाद किशोर जैन, सतीश नायक, प्रकाश राय, आकाश राय राज रघुवंशी रंजीत सहित अपने सुझाव रखे। बैठक में निर्णय लिया गया की हर सनातनी के घर पर भगवा रंग लहराना होगा और सनातनी को तिलक अवश्य लगाना चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया है की चल समारोह में केवल धार्मिक गीतों को ही चलाया जाए फिल्मी संगीत पूर्णत: वर्जित रहेंगे चल समारोह पूर्ण अनुशासन के साथ निकाला जाए बैठक में हिंदु उत्सव समिति के सभी पूर्व अध्यक्ष एवं प्रत्येक जाति के अध्यक्ष सहित नगर के सभी सनातन धर्म के धर्मप्रेमी बंधु एवं विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल रामभक्त मौजूद रहे मंच का संचालन पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष केशव पटेल ने किया।