पुलिस की जुआड़ियों पर की कार्यवाही, 3 आरोपी के साथ, बाइक, मोबाइल और नगदी जप्त
ब्यूरो चीफ: भगवत सिंह लोधी
तेजगढ़ । जिला दमोह पुलिस अधीक्षक एसएसपी राकेश कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह व अनुविभागीय अधिकारी तेंदूखेड़ा देवी सिंह राजपूत के निर्देश पर लगातर कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में तेजगढ़ थाना प्रभारी को जुआ फड़ संचालित होने की सूचना प्राप्त होने पर निरंतर कार्यवाही जारी है वही तेजगढ़ पुलिस द्वारा बीती रात कंसा के जंगल में लाखो का जुआ पकड़ा है तेजगढ़ थाना प्रभारी उनि धर्मेन्द्र उपाध्याय द्वारा बताया गया कंसा के जंगल में कुछ जुआड़ियो द्वारा जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी जो पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं एसडीओपी तेन्दूखेड़ा के मार्गदर्शन में बीती रात हमराही स्टाप की मदद से कंसा के जंगल में जुआ रेड की कार्यवाही की गई जो तीन जुआड़ियो को मौके पर पकड़ा व कुछ जुआड़ी अंधेरे मे भाग गये जिनके कब्जे से तीन मोबाईल व 3 मोटरसाईकिल एवं 12370/- रू. नगद जप्त किये गये है उपरोक्त जुआड़ियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में एसडीओपी तेन्दूखेड़ा के नेतृत्व में उनि धर्मेन्द्र उपाध्याय, प्र.आरक्षक रघुराज, प्र. आरक्षक सायवर राकेश आठया, आरक्षक भूपेन्द्र, आरक्षक मनीष, आरक्षक चैनसींग, आरक्षक चालक रौनक का विशेष सहयोग रहा ।