युवा उम्र के 10 आरोपी लूटपाट की योजना बनाते गिरफ्तार
महू, इंदौर 16 मई। कोरोना के चलते जनता कर्फ्यू में अब आपराधिक तत्व लूटपाट के लिए राजमार्गों पर सक्रिय हो रहे हैं। मानपुर पुलिस ने रविवार को जिन आरोपियों को लूटपाट की योजना बनाते हुए पकड़ा वे युवा उम्र के आदिवासी हैं। एएसपी पुनीत गहलोत ने प्रेस वार्ता लेते हुए लूट के प्रयास को विफल करने में मानपुर पुलिस की प्रशंसा की। एएसपी गेहलोत ने बताया कि आदिवासी गांव गोलखेड़ा, कवटिया झिरी के 10 युवकों को खेड़ी सिहोद के पास लूट की योजना बनाने की सूचना मिलते ही धरपकड़ की गई। उनके पास से रापी, तलवार, फलिया, बांस के डंडे के अलावा बिना नम्बर की चार बाइक, मोबाइल, आदि बरामद किए गए। पुलिस ने अपराध क्रमांक 179/2021 में धारा 399, 402 का प्रकरण दर्ज किया।एएसपी गहलोत और डीएसपी विनोद शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौर और उनकी टीम ने आरोपियों के इरादों पर पानी फेर मौके पर पकड़ने में सफलता पाई।इस घटना ने ग्रामीण इलाकों में युवाओं में अपराध प्रवत्ति पनपने का गंभीर इशारा भी किया है।
रिपोर्टर : दिनेश सोलंकी महू, इंदौर।