15 मार्च तक शासकीय शालाओं में संलग्न स्व सहायता समूहों का कराएं अनुबंध

जनपद पंचायत सीईओ ने पत्र किया जारी
रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली शासकीय शालाओं में कार्यरत स्व सहायता समूहों को अनुबंध करने जनपद पंचायत के सीईओ सिद्धगोपाल वर्मा ने पत्र जारी किया है। सीईओ सिद्धगोपाल वर्मा द्वारा जारी किए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि शासकीय शालाओं में स्व सहायता समूहों के द्वारा पोषण संचालन हेतु अनुबंध का विधिवत निष्पादन नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही दो वर्ष की समयावधि पश्चात इसका नवीनीकरण नहीं कराया गया है। जो कि अपर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक 10154 दिनांक 28 अक्टूबर 2022 की कंडिका 2,2 के विपरीत है। जिसके चलते ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत समस्त शासकीय शैक्षणिक प्राथमिक/ माध्यमिक/ मदरसे/अनुदान शालाओं से संलग्न स्व सहायता समूहों का पात्रता परीक्षण करने के उपरांत पात्र समूहों का अनुबंध कराने हेतु नवीन सत्र 2024-25 में जिला कार्यालय द्वारा निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में 15 मार्च 2024 तक अनुबंध जनपद पंचायत कार्यालय में जमा किए जाने के संबंध में पत्र जारी किया गया है।