धार्मिकमध्य प्रदेश

2151 मीटर लंबी चुनरी माँ विजयासन को की जाएगी अर्पित

बसंत पंचमी को किया जाएगा चुनरी यात्रा का आयोजन
सिलवानी। बसंत पंचमी के अवसर पर नगर में चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की सफलता को लेकर आयोजक समिति के द्वारा तैयारियां की जा रही है। बीते कई सालो से आयोजक समिति के द्वारा चुनरी यात्रा का आयोजन बसंत पंचमी के दिन किया जा रहा हैं।
नगर से करीब 8 किलो मीटर दूर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सोजनी धाम से बसंत पंचमी 26 जनवरी को चुनरी यात्रा प्रारंभ की जाएगी । यहां पर मंदिरो में विराजित हनुमान जी महाराज सहित अन्य देवी देवताओ की पूजा अर्चना कर यात्रा सिलवानी के लिए प्रारंभ होगी। जो मां विजयासन मंदिर पहुंच कर समाप्त होगी । यहां पर माँ विजयासन को धार्मिक अनुष्ठान के साथ 2151 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की जाएगी।
आयोजक समिति के मोनू मतांवर ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर 26 जनवरी को मॉ विजयासन चुनरी यात्रा समिति व समस्त हिंदु समाज के द्वारा चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। माँ विजयासन को 2151 लंबी चुनरी अर्पित की जाकर देश दुनिया की सुख समृद्धि की कामना की जाएगी। चुनरी यात्रा प्रातः 9 बजे सोजनीधाम से प्रारंभ होगी। तथा समापन मॉ विजयासन कांच मंदिर सिलवानी में किया जाएगा। इस चुनरी यात्रा में जबलपुर के नृत्य कलाकारो को आमंत्रित किया गया हैं। बल्कि वैंड, लेजम, अखाड़ा, हाथी, घोड़ा, डीजे आदि भी शामिल रहेगे। आयोजक समिति ने श्रद्वालुओं से चुनरी यात्रा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button