मध्य प्रदेश

31 कन्याओं को दक्षिणा में शिक्षा अध्ययन से जुड़ी सामग्री भेंट कर किया सम्मानित

सेवाभावी रेखा अंजू तिवारी द्वारा अनोखी पहल
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा कटनी जिलाध्यक्ष सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम मां जगदम्बा विराजमान नौरात्रि पावन पर्व पर तिलक कालेज रोड खिरहनी जाग्रति कालोनी में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां जगदम्बा विराजमान के सम्मुख 31 कन्याओं के पैरों को धुलाकर उन्हें आसन पर विराजमान कर उन्हें उत्साहित करते हुए जय माता दी चुनरी ओढ़कर उन्हें हलुआ पूड़ी चना का भोज कराया गया l तत्पश्चात नन्नी मुन्नी कन्याओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए और उन्हें उत्साहित करते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा एक नई दिशा में उड़ान भरने और अपनी पहचान बनाने हेतु सभी को कन्याओं को दक्षिणा मेंं रूपए पैसे ना देकर शिक्षा अध्ययन से जुड़ी सामग्री भेंट कर सम्मानित किया l शाम को आत्मीय भव्य दुर्गा महिला मंडल द्वारा हनुमान चालीसा पाठ एवं एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी महिलाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l उक्त कार्यक्रम में विशेष सराहनीय सहयोग अंशुल आनन्द तिवारी, अदिति तिवारी, श्रीमती सावित्री तिवारी, दुर्गा मंडल अध्यक्ष गायत्री चतुर्वेदी उपाध्यक्ष, सुमनलता चौबे, माया दुबे, सुलोचना पटेल, संजू तिवारी, रानी गुप्ता, मंजू दुबे, रागिनी चतुर्वेदी, मीना विश्वकर्मा, भावना दुबे, मंजू सिंह, रेखा तिवारी सहित सभी महिला सशक्तिकरण द्वारा शानदार सुंदर भजन कीर्तन आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button