क्राइम
55 वर्षीय ने लगाई फांसी।
सिलवानी। सिलवानी थाने के ग्राम नीगरी निवासी सेवाराम ने अज्ञात कारणों के चलते पेड़ पर लटक फांसी लगा ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवाराम बंसल पिता बारेलाल बंसल उम्र 55 साल निवासी नीगरी ने भोडिया रास्ते पर नदी किनारे पेड़ से लटकी हुई लाश मिली। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना करने पर लाश को पीएम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी लाया गया।
थाना प्रभारी आशीष चौधरी ने बताया कि मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।